कई सालों से नहीं हो रहा है सड़क निर्माण का कार्य स्कूली बच्चों और क्षेत्रवासियों का निकलना हुआ मुश्किल up40


बड़ी खबर
बहराइच पयागपुर

कई सालों से नहीं हो रहा है सड़क निर्माण का कार्य स्कूली बच्चों और क्षेत्रवासियों का निकलना हुआ मुश्किल

पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के कुंणासर चौराहे से पुरैनी हुजूरपुर को जाने वाली मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है स्थानीय नेता व ग्राम प्रधान भी नहीं दे रहे ध्यान

स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार विधायक महोदय जी से भी की गई पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होती रहती हैं जबकि हर रोज इस मार्ग पर छोटे-छोटे बच्चों का भी गुजर होता है हर रोज सुबह बच्चे स्कूल जाते हैं कई बार तो बच्चे इस खराब मार्ग पर गिर पड़ के चोटिल हालत मैं स्कूल पहुंचते हैं

कई साल पुरानी यह मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे और गड्ढों में भरा पानी खड़ंजा का कुछ पता नहीं फिर भी सोए हुए हैं सभी नेता व ग्राम प्रधान

पुरैनी ग्राम प्रधान बरकात खान व कुंडासर के टाड़े चतूर ग्राम प्रधान हुकुम सिंह वर्मा को जब ग्राम वासी शिकायत करते हैं तो दोनों प्रधान कुछ गड्ढों पर ट्रालियों से मिट्टी डाल देते हैं पर अफसोस बारिश के चंद दिनों में ही मिट्टी पानी के साथ बेह जाती है और फिर ग्राम वासियों वही टूटी फूटी मार्गो से गुजरना पड़ता है

Bahraich Online News


Comments

Popular posts from this blog

Universal Android Tools Version 20140016 (FREE ) + "Key Generator Free

Android Mobile Flashing Software (Flash Tool) Without Box Free Download

आज लखनऊ से #आज़मीने हज की रवानगी का सिलसिला शुरू हो चुका है