आयकर विभाग का यूपी में सबसे बड़ा छापा,हवाला कारोबारी के घर छापे में 100 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद


आयकर विभाग का यूपी में सबसे बड़ा छापा,हवाला कारोबारी के घर छापे में 100 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद



उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजा बाजार निवासी कन्हैया लाल रस्तोगी एवं संजय रस्तोगी के पांच ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापा मारा. 36 घंटे की छापेमारी के दौरान रस्तोगी बंधु के पास से 100 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये का कैश जब्त किया गया. जब्त किए गए सोने की कीमत 31 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इतना ही नहीं रस्तोगी परिवार के नाम 98 करोड़ की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. आयकर विभाग की यूपी में अब तक की यह सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है.



बुधवार को शुरू हुई छापेमारी के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि ‘रस्तोगी एंड संस’ के नाम से हवाला का कारोबार और सर्राफ का धंधा चलता है. ‘रस्तोगी बंधु’ के पुश्तैनी सूदखोरी के धंधे में 60 करोड़ रुपये से अधिक खपाए जाने का खुलासा हुआ भी है. जबकि करोड़ों रुपये की बेनामी जमीन की खरीद फरोख्त भी की गई जिसके दस्तावेज आयकर के हाथ लगे हैं.
आयकर विभाग के प्रवक्ता एवं डिप्टी कमिश्नर (जांच) जयनाथ वर्मा के मुताबिक कन्हैया लाल रस्तोगी और बेटे के घर से 8.08 करोड़ की नकदी एवं 87 किलो सोने के बिस्किट और दो किलो सोने के गहने बरामद हुए. जबकि संजय रस्तोगी के घर से 1.13 करोड़ रुपये एवं 11.64 किलो सोना बरामद हुआ.
इसमें से 8 करोड़ रुपये कन्हैया लाल रस्तोगी एवं 1.05 करोड़ रुपये संजय रस्तोगी के जब्त कर लिए गए. जबकि ‘रस्तोगी बंधु’ का सोना पूरा का पूरा जब्त कर लिया गया जिसकी कीमत करीब 31 करोड़ आंकी गई है.

Comments

Popular posts from this blog

Universal Android Tools Version 20140016 (FREE ) + "Key Generator Free

Android Mobile Flashing Software (Flash Tool) Without Box Free Download

देवरिया में बच्चियो के साथ हुए दुष्कर्म के विषय में बच्चियो को न्याय दिलाने के लिए