Posts

Showing posts from August, 2018

देवरिया में बच्चियो के साथ हुए दुष्कर्म के विषय में बच्चियो को न्याय दिलाने के लिए 

Image
कैण्डल मार्च ।।  देवरिया में बच्चियो के साथ हुए दुष्कर्म के विषय में बच्चियो को न्याय दिलाने के लिए आैर दोषियो को फांसी की सजा हो इस विषय को लेकर फुरकान अन्सारी के नेतृत्व मे कैण्डल मार्च निकाला गया जिसमे भारी संख्या में लोग आये  और कार्यक्रम को सफल बनाया साथी सैय्यद सैफ,  बड़े भैया अवधेश वर्मा जी, कुलदीप यादव जी, अनिल यादव प्रधान जी, शमशुद्दीन जी, फरीद अहमद जी, अब्बास जरवली, साजू भाई, पप्पू भाई, कारी शकील जी ,लाल विक्रम जी, प्रदीप यादव जी, सन्दीप सिंह जी, विपिन यादव जी, गोलू  जी, अवनीश जी, शहरूद्दीन, फजील, आकाश वर्मा, खुबेब, ईशा भाई, अफजल, फरहान, फैशल, अलीम, आवेश, दानिश, और सैकड़ों की संख्या में आये हमारे प्रिय साथी सभी को दिल से मुबारकबाद जो ईतनी ज्यादा संख्या में पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाया